Tonk News: टोक जिले में बारिश के कारण तेज बहाव में फंसा ट्रक, देखिए वीडियो
Jun 20, 2023, 12:49 PM IST
Tonk News: टोंक में बिपरजोय तूफान के चलते आई बारिश का असर देखने को मिल रहा है. पानी के तेज बहाव में गलोद घाट का रपटा टूट कर बह गया. इस दौरान पानी के तेज बहाव में ट्रक फंस गया. चालक को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला. पीपलू तहसील सहित अन्य 200 गांवो का जिला मुख्यालय से सीधा संपर्क कट गया. गलोद घाट पर लगातार पानी का तेज बहाव जारी है. घटना की सूचना पर मौके पर तैनात पुलिस की गई है. तूफान और बारिश से बिगड़े हालातो को सुधारने में प्रशासन जुटा हुआ है.