500 साल पुरानी परंपरा! मर्दों के कपड़े पहन महिलाएं खेलती हैं होली, पुरुष हो जाते हैं गांव से OUT
Mar 26, 2024, 22:31 PM IST
Tonk News: टोंक जिले के मालपुरा में धूलण्डी पर अनूठे तरीके से रंगों की होली खेलने की परंपरा चली आ रही है. यह परंपरा लगभग 500 वर्षों से चली आ रही है. धूलंडी के दिन नगर गांव में महिलाओं का राज होता है गांव के सभी पुरुष सुबह जुलूस के रूप में नाचते गाते हुए गांव से 5 किलोमीटर दूर चामुंडा माता जी के मंदिर स्थान पर चले जाते हैं चामुंडा माताजी मंदिर स्थान पर मेला भी लगता है वहां पर मेले में विभिन्न प्रकार की दुकानें भी सजाई जाती है. महिलाएं पुरुषों के कपड़े पहनकर एक दूसरे को कड़ाव में डालती है तथा एक दूसरे को रंग लगाती हैं. देखिए वीडियो-