Tonk News: टोंक में विधायक को बुजुर्ग ने सुनाई विधायक को खरी-खोटी, बोले- साहब आपसे कुछ नही होगा...
Jul 11, 2023, 15:20 PM IST
Tonk News: टोंक जिले के देवली उनियारा विधायक हरीश चंद्र मीणा को कुछ इस तरह का विरोध देखने को मिला. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति ने पेयजल को लेकर समस्या बताई तो, वह विधायक के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ. इस पर बुजुर्ग व्यक्ति विधायक के सामने बिफर पड़ा. यह मामला है राजस्थान के टोंक जिले के देवली शहर का जहां तेज बारिश के बाद शहर के बाजारों में पानी जमा होने के कारण सड़के तलैया बन गई. इसको लेकर विधायक ने देवली शहर में जलभराव क्षेत्रों का जायजा लिया. इस दौरान एक बुजुर्ग ने विधायक से पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं होने की शिकायत की. इस पर विधायक ने जो जवाब दिया. उससे बुजुर्ग संतुष्ट नहीं हुआ और विधायक के समक्ष बिफर पड़ा. उसने विधायक को यह तक कह दिया कि आपसे कुछ नहीं हो सकता साहब.