Jaipur के दूदू में तेज अंधड़ के साथ बवंडर, दीवार गिरने से 6 वर्षीय बालिका की मौत
May 14, 2023, 23:12 PM IST
Jaipur News, Dudu : जयपुर के दूदू में तेज अंधड़ के साथ बवंडर, नंदपुरा गांव में मकान की दीवार गिरने से 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई. दीवार के नीचे दबने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए. आसपास के ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर घायलों को दूदू अस्पताल पहुंचाया. क्षेत्र में तेज बवंडर से कई विद्युत पोल भी जमीन पर गिरे. घटना दूदू क्षेत्र के सेवा पंचायत नंदपुरा की है. देखिए वीडियो-