Rajasthan Tourism: सरिस्का टाइगर रिजर्व में नजर आया बाघ, साइटिंग से बढ़ी पर्यटकों की संख्या
Jan 02, 2024, 16:26 PM IST
Animal video: नए साल की नई सुबह सरिस्का बाघ अभ्यारण में आए विदेशी सैलानियों को बाघ बाघिन की साईटिंग हुई. जंगल में सफारी के दौरान देसी विदेशी पर्यटक जंगल का भ्रमण कर रहे थे इस दौरान भागानी के जंगल में बाघ ST 30 की साईटिंग हुई..