Traffic Police Challan Rajasthan Bike वालों के पीछे पड़ी Rajasthan की ट्रैफिक पुलिस
Jun 24, 2022, 18:38 PM IST
जोधपुर यातायात पुलिस इन दिनों लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार अभियान चला रही है.अभियान के बावजूद भी लोगों के नहीं मानने पर पुलिस चालान बना रही है.और गाड़ियां सीज कर रही है.जोधपुर यातायात पुलिस ने 1 पॉइंट पर करीब 8 मॉडिफाइड बुलेट मोटरसाइकिल सीज की है.कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कुल 30 बाइक सीज की है.वही काले शीशे लगी करीब 1100 से ज्यादा गाड़ियों के चालान काटे हैं.