अगले कुछ दिनों में बंद हो सकते हैं मोबाइल नंबर, कहीं आपका भी तो नहीं
Apr 01, 2023, 19:02 PM IST
Rajasthan News : क्या फोन नंबर बंद होने वाले हैं. क्या है टीआरएआई का नया नियम, और कौन से फोन नंबर को बंद करने की बात चल रही है. चलिए हम आपको बताते हैं. खबर ये है कि टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI आपका मोबाइल नंबर बंद कर सकती है.. हाल ही एक रिपोर्ट आई, जिसमें कहा गया था कि ट्राई अब अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर्स को बंद करेगी. नंबर्स बंद होंगे, तो न कॉल की जा सकगी, और न ही मैसेज किए जाएंगे. तो क्या है नियम ये भी जान लिजिए. देखिए वीडियो -