Rajasthan News: RTO में हंगामा, परिवहन विभाग के निरीक्षक और बस संचालकों ने लगाए एक दुसरे पर आरोप
May 28, 2024, 13:11 PM IST
Rajasthan News: जयपुर के विद्याधर नगर स्थित आरटीओ द्वितीय कार्यालय में 24 मई को हुए हंगामे में अब दोतरफा आरोप लग रहे हैं. परिवहन विभाग के निरीक्षक ने बस संचालकों पर कार्यालय में हंगामा करने और परिवहन उड़नदस्ते से अभद्रता के साथ ही राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया था. वहीं बस संचालकों ने पूरे मामले में परिवहन विभाग के गार्ड के नशे में होने और बस संचालक से 25 हजार रुपए छीनने का आरोप लगाया है, बस संचालकों ने विद्याधर नगर थाने में परिवाद दर्ज कराया है.