Trending Video: बाइक एक्सीडेंट में नहीं आएगी एक भी खरोंच,एयरबैग वाली ये तकनीक बचा लेगी जान!
Sep 29, 2023, 20:11 PM IST
Trending Video: बाइक एक्सीडेंट (Bike Accident ) के कारण हर साल कई लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में ये तकनीक जीवनदायनी हो सकती है. एनिमेटेड वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही बाइक टकराती है. एयरबैग (AirBag for bike) खुल जाते हैं. और शख्स के नीचे गिरने से पहले एक कवच तैयार हो जाता है. अगर ये तकनीक काम करे तो कई लोगों की जान बच सकती है. हालांकि ये मार्केट में कब तक आएगा ये नहीं कहा जा सकता. पर ये जरुर है कि ये एयरबैग अगर लॉन्च हुआ तो कई लोग काल का ग्रास नहीं बनेंगे. देखिए वीडियो-