Trending Video: मां के पेट से निकलते ही बच्चे ने उठा ली भारी चीज, `बाहुबली` का कारनामा देख लोग हैरान
Aug 31, 2023, 20:45 PM IST
Trending Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर कई वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. जिसे देखकर आपको अपनी आंखों पर यकीं नहीं होगा. वायरल हो रहा वीडियो नवजात शिशु (Nweborn Baby) का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवजात बच्चे ने जन्म के तुरंत बाद भारी भरकम चीज को उठाने लगा. बच्चे के कारनामे को देखकर लोग भी यही कहेंगे कि यह बच्चा है या बाहुबली. इस वीडियो को @bhakttrilokika नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-