Trending Video: हेलमेट पहनकर `ऊंट` ने की सबसे बड़े जिपलाइन की सवारी? असलियत जान हैरान रह गए लोग
Aug 13, 2023, 17:24 PM IST
Trending Video, Camel Zipline Video: सोशल मीडिया पर ऊंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहा वीडियो UAE का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक ऊंट दुनिया की सबसे लंबी जिप लाइन की सवारी कर रहा है. पहले तो लोगों ने वीडियो को सच समझ लिया था. पर वीडियो में दिख रहा 'ऊंट' दरअसल एक खिलौना है. क्लोजअप शॉट ने उसकी 'ऊंट' की पोल खोल दी. देखिए वीडियो-