Trending Video: मेट्रो में साड़ी पहनकर आई इस बच्ची ने जीत लिया सबका दिल, लोग बोले-अति सुंदर है छोटी मां दुर्गा
Sep 13, 2023, 15:28 PM IST
Trending Video: दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की कई वायरल वीडियो (Viral Video) आपने देखी होगी. कभी लड़ाई झगड़े की तो कभी कपल्स (Couple Video) की. इस बीच एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है जिसने लोगों का दिल जीत लिया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक छोटी से बच्ची (Cute Child) ने गुलाबी रंग की साड़ी पहन रखी है. बच्ची के माथे पर बिंदी और मुकुट है. इंस्टाग्राम पर वीडियो को kolkata_oikkotaan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया. वीडियो देखने के बाद लोग बोले-छोटी मां दुर्गा (Durga Maa). देखिए वीडियो-