Trending Video: लड़की की आवाज में दूल्हे `राजा` गाने लगा `मैं गुड़ की डली`, झूम उठी बाराती
Oct 05, 2023, 11:21 AM IST
Trending Video: शादी (Indian Wedding) में जब तक नाच गाना न हो, तब तक मजा नहीं आता. ऐसे में अगर दूल्हे राजा खुद महफिल में शामिल हो जाए तो चार चांद लग जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Wedding viral Video) पर वायरल हो रहा है. जिसमें दूल्हे 'मियां' खुद ही गाने लगे. और बारात में अपने सुरों (dulhe ka singing video) से माहौल बना दिया. वीडियो (shaadi ka video) में आप देख सकते हैं कि दूल्हे 'राजा' माइक थाम कर लड़की की आवाज में गाना गा रहे हैं. दुल्हे ने जैसे ही ओ मुंगड़ा मुंगड़ा (o mungda mungda) गाया. बाराती झूम उठे. देखिए वीडियो-