Trending Video: इंद्र देव के गुस्से को देख कांप जाएगी रूह! एक ही जगह कई बार चमकी बिजली
Aug 06, 2023, 13:13 PM IST
Trending Video: बिजली चमकने की वीडियोज तो आपने कई बार देखी होगी. पर ऐसा नजारा पहले नहीं देखा होगा. ट्विटर पर Massimo के नाम से बने पेज पर 9 सेकेंड का ये वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बिजली ऐसे चमक रही है. जैसे कोई लाइटिंग शो हो. इस वीडियो को देखकर आपकी आंखें भी चौंधिया गई होगी? देखिए वीडियो-