Trending Video: पैराग्लाइडिंग करते हुए ये शख्स करता है नाश्ता, वीडियो देख थम जाएगी सांसें!
Sep 28, 2023, 18:54 PM IST
Trending Video: और मैं ये ऊंचाईयों पर... पैराग्लाइडिंग (paragliding) की ये वीडियो (Adventure Video) तो आपने देखी होगी. कई लोगों का सपना होता है कि पैराग्लाइडिंग करे. इस बीच स्काईडाइवर (SkyDiver) ओस्मार ओचोआ के एक करतब ने सबको हैरान कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ओचोआ जमीन से सैकड़ों फीट ऊपर उड़ रहे हैं और अपना नाश्ता तैयार करते है. इसके बाद आराम से नाश्ता करते हैं. देखिए वीडियो-