Trending Video: ठंड में निकालने जा रहे हैं पूराने जैकेट तो सावधान! ये वीडियो देख सब समझ जाएंगे आप
Nov 08, 2023, 20:08 PM IST
Trending Video: दिवाली (Diwali 2023) से पहले घर की साफ सफाई करते हैं तो ध्यान रखें. वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि जैसे ही शख्स जैकेट को छूने वाला होता है. उसमें से एक चूहा निकलता है.इसके बाद जब वो डंडे से जैकेट को छूता है. चूहों की पूरी जमात वहां नजर आती है. इस वीडियो को c1aoad1os नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. देखिए वीडियो-