Trending Video: वध से पहले गुटखा खाने लगा रावण, पता चल गया कौन है ये `शख्स` !
Oct 25, 2023, 15:07 PM IST
Trending Video: रामलीला में गुटखा खाने वाले रावण की तलाश आखिरकार खत्म हुई. दरसअल रामलीला के मंचन के दौरान रावण अपने दशानन के भेष में गुटखा खा रहा था. तभी किसी ने रावण का गुटखा खाते वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखते ही हर कोई गुटखा खाने वाले रावण की तलाश में जुट गया. पता चला की बलिया जनपद के रसड़ा तहसील अंतर्गत श्रीनाथ बाबा के परिसर में रामलीला चल रही थी. वर्ल्ड हेरिटेज की सूची में शामिल रसड़ा में होने वाली रामलीला डेढ़ सौ सालो से लगातार चल रही है. देखिए वीडियो-