Trending Video: स्कूल के बच्चों ने डेस्क को बनाया ढ़ोल, ऐसी बीट निकाली की थिरकने लगेंगे आप
Sep 02, 2023, 19:19 PM IST
Trending Video: स्कूल (School) में तो आपने खूब मस्ती की होगी. पर इन स्कूल के बच्चों ने कुछ ऐसा कर दिया है कि लोग ताली बजाने को मजबुर हो जाएं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि चार स्टूडेंट्स क्लास में रखी डेस्क को तबले की तरह बजा रहे हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर irc_lal_linsith से शेयर किया गया. देखिए वीडियो-