Trending Video: पत्नी ने बनाया पति को लूटने का फूल प्रूफ प्लान! हाथ में लगाई QR कोड वाली मेहंदी
Sep 17, 2023, 17:48 PM IST
Trending Video: आजकल QR Code का जमाना है. ऐसे में पत्नियां (Indian Wife) कहां पीछे रहने वाली है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. जहां एक महिला ने क्यूआर कोड (QR Code Wali Mehndi) वाली मेंहदी बनवाई है. साथ ही वो कहती हुई नजर आ रही है कि अब पति को तभी खाना-पानी मिलेगा, जब क्यूआर कोड स्कैन करके वह अपने पत्नी को पैसे देगा. देखिए वीडियो-