भाजपा कार्यकर्ता की शादी में मामा बनकर पहुंचे मंत्री, शादी की गीत पर खूब थिरके
May 12, 2024, 17:29 PM IST
Rajasthan News: जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी (Babulal Kharadi) फिर सुर्खियों में है. शादी में गीत गाते नृत्य करते हुए वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल मंत्री खराड़ी भाजपा कार्यकर्ता की शादी में मामा बनकर पहुंचे थे. मंत्री खराड़ी मामा भांजे के गीत गा कर नृत्य करते दिख रहे हैं. नृत्य में जनजाति की महिला पुरुष भी साथ नाच रही है . वीडियो कोटड़ा के छापर गांव का है वायरल वीडियो देख ग्रामीण बता रहे वास्तविक जनजाति मंत्री खराड़ी है. मंत्री बनने के बाद से खराड़ी जनजाति समुदाय में ज्यादा सक्रिय दिख रहे हैं. देखिए वीडियो-