Chomu news: एक ही काम के 5 गुना दाम, अलवर में 324 पोल पर 11.50 लाख रुपए में लगवाई तिरंगा लाइट
Aug 13, 2023, 13:15 PM IST
Chomu news: चोमू के बाद अलवर शहर में तिरंगा लाइट लगाई गई. अलवर में 324 पोल पर 11.50 लाख रुपए में तिरंगा लाइट लगवाई गई. चोमू में 200 पोल पर 60 लाख रुपयों में तिरंगा लाइट लगवाई गई थी. जिनमें आधे से ज्यादा पोल पर लगी लाइट खराब हो चुकी है. खराब तिरंगा लाइटों को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने भी चुटकी ली. अपने फेसबुक पेज पर बुझी लाइटों का वीडियो भी शेयर किया. अब सवाल ये है कि एक ही काम के चोमू में 5 गुणा दाम क्यों है.