Tridha Choudhury: बर्तन धोते हुए इस एक्ट्रेस ने किया इतना क्यूट डांस, लोगों को पसंद आया ये चुलबुलापन
Oct 14, 2023, 16:35 PM IST
Tridha Choudhury: आश्रम (Aashram) वेब सिरिज वाली बबिता यानी त्रिधा चौधरी (Tridha choudhury Video) तो याद ही होगी आपको, आश्रम में उनकी अदाकारी को सबने पसंद किया है. और अब त्रिधा चौधरी का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि त्रिधा चौधरी बर्तन धो रही है. बर्तन धोते हुए भी वो डांस कर रही है. लोगों को ये चुलबुलाना बेहद पसंद आ रहा है. देखिए वीडियो-