Jaipur News : लंपी से परेशान पशुपालक सरकार की नीति से नाराज, नहीं मिल रहा फायदा
Dec 09, 2022, 23:16 PM IST
Jaipur News : लंपी वायरस के कहर से बेहाल पशुपालकों को उम्मीद की नई किरण मिली जब सरकार ने पशुधन बीमा योजना शुरू की लेकिन अब सरकार की ही नीतियों के चलते पशुपालकों में खासी निराशा भी है और नाराजगी भी दरअसल योजना के तहत डूंगरपुर जिले को बेहद कम टारगेट मिला है.. जिले में पशुधन की संख्या साढ़े 7 लाख के करीब है लेकिन टारगेट मिला है महज 1100 पशुओ के बीमे का. ऐसे में समझना मुश्किल नहीं कि पशुपालक किस पीड़ा से गुजर रहे हैं ...एक रिपोर्ट