Truck Union Strike जयपुर में ट्रक यूनियन की हड़ताल जारी मांगों को लेकर धरने पर

Aug 06, 2022, 14:58 PM IST

Truck Union Strike On dharna in Jaipur over the ongoing demands of the truck union जयपुर में ट्रक यूनियन की हड़ताल चल रही है...जिसके चलते सूरजपोल, कुकरखेड़ा और मुहाना मंडी में माल ढुलाई नहीं हो रही है... वहीं अन्य राज्यों को जाने वाला माल लदान भी अटका हुआ है...हड़ताल की वजह से 100 से 125 करोड़ रुपये की कृषि जिंसों का आवागमन प्रभावित हुआ है इस हड़ताल को 1600 ट्रांसपोर्ट कंपनियों ने अपना समर्थन दिया है....ट्रक यूनियन निजी बसों को माल ढुलाई की अनुमति देने का विरोध कर रही है ...वहीं फोर्टी, युकोरी सहित कारोबारी औद्योगिक संगठनों का भी हड़ताल को समर्थन है

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link