Jhunjhunu चिड़ावा में नेट चालू होते ही दहशत फैलाने की कोशिश Rajasthan news Top News

Sun, 03 Jul 2022-4:26 pm,

तीन दिन की नेटबंदी के बाद झुंझुनूं में इंटरनेट सेवा शुरू होते ही दहशत फैलाने की एक नाकाम कोशिश की गई है। पुलिस ने मामले में सतर्कता दिखाते हुए दहशत फैलाने के उद्देश्य से इंस्टाग्राम पर डाली गई फोटो पर कार्रवाई कर चनाना और निजामपुरा निवासी चार युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही चनाना पुलिस चौकी के प्रभारी जगदीशप्रसाद सैनी के नेतृत्व वाली टीम ने की है। चिड़ावा सीआई ने बताया कि उदयपुर में हुई घटना के बाद माहाैल बिगाड़ने वालाें पर नजर रखते हुए सतर्क हुई जिला पुलिस ने साेशल मीडिया पर नकली हथियार की फाेटाे वायरल कर दहशत फैलाने वाले चार युवकाें काे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आराेपी चनाना निवासी शहजाद चाेपदार, निजामपुरा निवासी अमजद खान, आरिफ व आबिद है। पुलिस का कहना है कि उदयपुर में हुई घटना के बाद जिले में पुलिस साेशल मीडिया पर विशेष नजर रखे हुए है। आराेपियाें ने चनाना क्षेत्र की पहाड़ी में नकली हथियार का वीडियाे बनाकर दहशत पैदा करने के इरादे से शहजाद चाेपदार के इंस्ट्राग्राम पर अलपाेड कर दिया। पिछले सप्ताह से प्रदेश में बिगड़े हालात के बाद जिला पुलिस साेशल मीडिया पर माहाैल खराब करने वालाें पर नजर रखे हुए थी। अधिकारियाें काे जब इस बारे में पता चला ताे चनाना चाैकी प्रभारी एएसआई जगदीश प्रसाद सैनी के नेतृत्व में पुलिस ने शनिवार देर शाम दबिश देकर गिरफ्तार किया। साथ ही सीआई यादव ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के दहशत फैलाने वाली और भड़काउ पोस्ट करने से सभी बचे।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link