उदयपुर के उबेश्वर जी महादेव के जंगलों में मिले दो शव, मौके पर पहुंची पुलिस
Nov 18, 2022, 11:32 AM IST
उदयपुर के उबेश्वर जी महादेव के जंगलों में युवक और युवती के दो शव मिले हैं. हत्या कर दोनों के शवों को फेंकने का अंदेशा जताया जा रहा है. सूचना पर गोगुंदा और नाई थाना पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची. (वीडियो देखने के लिए 5 सेकंड रुकें)