टोंक के बीसलपुर बांध के 50-50 सेंटीमीटर खोले गए दो गेट, देखिए बांध का अद्भुद नजारा
Aug 26, 2022, 09:08 AM IST
टोंक जिला के बिसलपुर बांध के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए 50-50 सेंटीमीटर बांध के दो गेट खोल दिए गए हैं. बांध से करीब 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी होगी. सिंचाई विभाग के अधिकारियों को कलेक्टर नेअलर्ट रहने के निर्देश हैं. देखिए इस Video में बांध का अद्भुद नजारा