भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले दो नेता वसुंधरा राजे के साथ दिखे, झुंझुनूं दौरे की सियासी चर्चा हुई तेज!
Feb 05, 2024, 21:19 PM IST
JhunJhunu News, Vasundhra Raje: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज झुंझुनूं के दौरे पर रही. राजे का झुंझुनूं दौरे की चर्चा अब सियासी गलियारों में हो रही है. वजह ये कि भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ने वाले दो नेता साथ दिखे. आपको बता दें कि मंडावा में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजे ने हिस्सा लिया. लेकिन राजे के इस दौरे के दरमियान जो तस्वीरें सामने आई. इनमें एक पिलानी विधानसभा से कैलाश मेघवाल और सीकर जिले की खंडेला विधानसभा से बंशीधर बाजिया थे. जिससे सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है. देखिए वीडियो-