Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में झरने में नहाते दो छात्र डूबे, देखिए वीडियो
Jul 29, 2023, 22:07 PM IST
Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ के पाड़ाझर झरने में नहाने गए दो इंजीनियरिंग स्टूडेंट शनिवार को डूब गए. वे अपने 18 अन्य साथियों के साथ कोटा से घूमने आए थे. साथियों ने पुलिस और सिविल डिफेंस को सूचना दी, इसके बाद मौके पर दोनों की तलाश की जा रही है. सीकर और झुंझुनूं निवासी लक्ष्य अग्रवाल और सौरभ सियाग थे. जो कोटा आरटीयू में B.Tech II Year में दोनों अध्ययनरत थे. 20-25 दोस्तों संग रावतभाटा घूमने आए थे. पाड़ाझर झरने के पास कुंड में नहाते एक छात्र डूबने लगा एक को बचाने के प्रयास में दूसरा छात्र भी कुंड में डूब गया.