Tiger Video: बाघ के दो बच्चों पर छाई मस्ती, तालाब के किनारे एक दूसरे से की जोर-आजमाइश
Dec 30, 2023, 17:57 PM IST
Tiger Video: राष्ट्रीय उद्यान कान्हा नेशनल पार्क बाघों से गुलजार है. यही वजह है कि पार्क पहुंचने वाले पर्यटकों को आसानी से बाघ के दीदार हो रहे हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व से बाघ शावकों का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है वीडियो में दो शावक एक तालाब के किनारे मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों शावक टाइगर रिजर्व की प्रसिद्ध बाघिन डीजे (धवा झंडी ) टी 27 के बच्चे हैं. जो एक तालाब के किनारे आपस में खेलते नजर आ रहे हैं. देखिए वीडियो-