Jhalawar News: झालावाड़ जिले के दो युवाओं ने उत्तराखंड की 12,598 फीट ऊंची चोटी पर फहराया तिरंगा
Feb 11, 2024, 16:21 PM IST
Jhalawar News: झालावाड़ जिले के अकलेरा निवासी दो युवकों अक्षय जैन और चिराग यादव ने माइनस 19 डिग्री तापमान में उत्तराखंड की 12598 फीट की ऊँचाई कुंआरी पास की चोटी पर चढकर तिरंगा लहराकर अपना व जिले का नाम रौशन किया है. पर्वतारोही युवकों ने बताया कि 06 फरवरी 2024 से 09 फरवरी 2024 का सम्मिट था, जिसमें सम्पूर्ण भारत से 19 लोग शामिल हुये थे. उसमें से 13 लोगों ने इस सम्मिट को पूरा किया है. अक्षय व चिराग अपने आने वाले दिनों में चादर ट्रेक व माउंट एवेरेस्ट बेसकैम्प ट्रेक करना चाहते है. अकलेरा निवासी अक्षय जैन सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव और चिराग यादव ग्राम विकास अधिकारी के पद पर नियुक्त है. देखिए वीडियो-