Udaipur News: उदयपुर में मणिपुर मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ता सड़को पर उतरे
Jul 26, 2023, 18:04 PM IST
Udaipur News: मणिपुर मामले को लेकर उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सड़को पर उतरे. शहर और देहात जिला इकाई की ओर से संयुक्त प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की मांग की. इससे पहले देहली गेट स्थित शांति आनन्दी आश्रम से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली. जिसमें कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी सदस्य रघुवीर मीणा, राज्यमंत्री जगडिशराज श्रीमाली, विधायक प्रीति शक्तावत सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.