उदयपुर के शिल्पकार ने बनाई सबसे छोटी सोने की T-20 World Cup की ट्रॉफी, देखने के लिए लेंस की पड़ेगी जरुरत
Sat, 01 Jun 2024-1:35 pm,
T-20 World Cup: अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी-20 विश्व कप का आयोज होने जा रहा है। T-20 वर्ल्ड कप को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर नजर आ रहा है. उदयपुर के विश्व विख्यात सूक्ष्म स्वर्ण शिल्पकार इकबाल सक्का ने भी क्रिकेट के प्रति अपने प्रेम को अनूठे अंदाज में बयां किया है. इकबाल सक्का ने सोने की सबसे छोटी T-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बनाई है. साथ उन्होंने वर्ल्डकप के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और गेंदबाज के लिए भी एक-एक ट्रॉफी का निर्माण किया है. तीनो ट्रॉफियों का वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम है. इन कलाकृतियों को बनाने में सक्का को 7 दिन का समय लगा. देखिए वीडियो-