Udaipur News: मल्लातलाई इलाके में बदमाशों का हुड़दंग, एक कार और दुकान पर किया हमला
Jun 27, 2023, 09:42 AM IST
Udaipur News: उदयपुर के मल्लातलाई इलाकों में बदमाशों का हुडदंग देखने को मिला है. बदमाशों ने एक कार और दुकान पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बदमाशों के आतंक से घटना के बाद आक्रोशित लोग अम्बामाता थाने पहुंचे.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बदमाशों ने कार और दुकान पर हमले का का वीडियो CCTV कैमरे में कैद हो गया.