उदयपुर कन्हैयालाल हत्या कांड के एक साल पूरे, नहीं हुआ `अस्थि विसर्जन`
Jun 28, 2023, 15:03 PM IST
Kanhaiyalal murder case: उदयपुर जिले में हुए कन्हैलालाल हत्याकांड को देश कभी नहीं भूल सकता. आज कन्हैयालाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) को पूरा एक साल हो चुका है. दोनों आरोपी जेल में बंद हैं लेकिन अभी तक यह केस कोर्ट में चल रहा है.हाथों में खंजर को लहराते हुए बड़े ही गर्व से अपने जुर्म का कबूल करने वाले गोष मोहम्म्द और रियाज शहर के मालदास स्ट्रीट इलाके में टेलरिंग का काम करने वाले कन्हैया लाल साहू की गला रेत कर हत्या की और उसका वीडियों बनाया.इसके बाद पहले हत्याकांड के लाइव वीडियों को सोशल मीडिया पर वायरल किया. कुछ ही देर बाद अपने गुनाह के कबूल करने वाला वीडियों भी वायरल कर दिया. ये दोनों वीडिया जब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे थे