Udaipur में कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला, 9 आरोपियों को NIA अदालत में किया गया पेश
Jul 04, 2023, 19:19 PM IST
Udaipur News: उदयपुर में कन्हेयाल हत्याकांड के मामले में मंगलवार को सभी नौ आरोपियों को अजमेर से जयपुर लाया गया. आरोपियों को कड़ी सुरक्षा में यहां लाया गया. यहां उन्हें एनआईए कोर्ट में पेश किया गया. इस दौरान एनआईए कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई. कोर्ट में आरोपियों ने चार्जशीट सहित अन्य दस्तावेज हिन्दी में दिलाने की मांग की. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. वहीं मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी.