Udaipur Killing उदयपुर मर्डर केस में सचिन पायलट बोले इन लोगों ने अब सीमा पार कर दी है
Jun 30, 2022, 15:21 PM IST
Udaipur killing - उदयपुर मर्डर केस में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि कन्हैयालाल की हत्या में इन लोगों ने सीमा पार कर दी है. sachin pilot ने Kanhaiyalal murder पर कहा कि ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.