Udaipur Killing उदयपुर हत्याकांड की पहले से थी प्लानिंग बीवी भी साजिश में शामिल
Jun 30, 2022, 20:52 PM IST
इसी दौरान उदयपुर हत्याकांड मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी के साजिश करने वाले कमरे को सीज कर दिया गया है , जी हां रियाज के किशनपोल में स्थित किराये के मकान को पुलिस ने सीज कर दिया , पुलिस ने कमरे की करीब 2 घंटे तक लम्बी जाँच पड़ताल के बाद यह फैसला लिया है तो वहीं पुलिस में मकान मालिक से लम्बी पूछताछ भी करी , कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद मकान मालिक के साथ आसपास में रहने वाले लोग भी टैरर में हैं पूछताछ के दौरान मकान मालिक उमर ने बताया की उन्हें हत्या के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिली , उमर से पूछताछ के दौरान कन्हैयालाल हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई उमर ने बताया कि रियाज की पत्नी हत्या के कुछ दिन पहले ही कमरा लेने आई थी , पहले वह इसी इलाके में पास के एक घर में रहते थें और 12 जून को उन्होने यहां शिफ्ट किया आपकों दें की वारदात से पहसे कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी का परिवार अपने किसी रिश्तेदार के यहां चला गया , तो ऐसे में ये सवाल उठ रहा है की क्या इस हत्याकांड के बारे में रियाज की पत्नी को भी जानकारी थी , क्या वो इस हत्या की साजिश में अपने पति के साथ शामिल थी.