Udaipur Lok Sabha: एम्बुलेंस में मतदान करने पहुंचे मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा
Apr 26, 2024, 18:38 PM IST
Udaipur Lok Sabha Election 2024: उदयपुर में पोलिंग बूथ के बाहर एम्बुलेंस रुकी. मार्बल प्रोसेसर समिति अध्यक्ष मतदान करने पहुंचे. दो दिन पहले जानलेवा हमले में घायल हुए थे. मार्बल प्रोसेसर समिति के अध्यक्ष कपिल सुराणा एम्बुलेंस से मतदान करने पहुंचे. शहर के निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है. घायल अवस्था में भी लोकतंत्र के महापर्व में अपनी आहुति दी. भूपालपुरा राजकीय बालिका विद्यालय बूथ पर मतदान किया. देखिए वीडियो-