Udaipur Murder Case कारोबार को फिर से मिली इंटरनेट की ताकत Internet Service Resum
Jul 04, 2022, 11:51 AM IST
जयपुर: कारोबार को फिर से मिली इंटरनेट की ताकत ,रविवार शाम से हटी नेटबंदी का असर आज से दिखेगा ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन फूड ऑर्डर,सिटी कैब सर्विस सहित डिजिटल पेमेंट गेटवे पकड़ेंगे रफ्तार ,मोबाइल बैंकिंग और मोबाइल पेमेंट एप्प का भी मिलेगा सपोर्ट, पांच दिन इंटरनेट बंद ने हजारों लोगों का रोजगार किया था प्रभावित, इंटरनेट बेस्ड रोजगार सिस्टम से जुड़े लोगों की आजीविका पर था असर ,2500 करोड़ का कारोबार सिर्फ जयपुर में हुआ प्रभावित