Udaipur Murder Case Kanhaiyalal की हत्या से जुड़ा मामला
Jun 30, 2022, 20:54 PM IST
Udaipur Killing कन्हैया लाल की हत्या की जांच कर रही एनआईए और एसआईटी की टीम को आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग हाथ में लगे हैं। बताया जा रहा है कि पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों को सापेटिया स्थित एस के इंजीनियरिंग से हथियार उपलब्ध कराए गए। यहीं नहीं हत्या के बाद आरोपियों ने संभवतया वीडियो भी यहीं से शूट किया था। जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पर जांच टीम आज सुबह सापेटिया स्थिति एसके इंजीनियरिंग के वर्कशॉप और ऑफिस पहुंची। जहां उन्होंने श्रमिकों से भी बात की और आवश्यक साक्ष्य जुटाए। कुछ हथियार भी जब्त किए है।