Udaipur Murder Case कन्हैयालाल हत्याकांड का चश्मदीद राजकुमार का बड़ा खुलासा , कैसे हुई थी हत्या
Jul 02, 2022, 17:08 PM IST
udaipur killing कन्हैयालाल मर्डर केस के एक और चश्मदीद से आपको मिलाते हैं.. इनका नाम राजकुमार है.. घटना के वक्त राजकुमार भी दुकान में मौजूद थे. डरते हुए राजकुमार बताते हैं कि कपड़ों का नाप देने के दौरान एक आरोपी ने कन्हैयालाल पर हमला किया.जबकि दूसरा आरोपी पूरी घटना का वीडियो बनाता रहा दूसरे आरोपी ने उन पर भी कटार से हमला किया था, लेकिन वो बच गए.बकौल राजकुमार घटना के बाद वो डरे हुए हैं और घर से बाहर निकलने में भी कतरा रहे हैं.