Udaipur Murder Case Update हत्याकांड के विरोध में प्रदेश में आज कहां-कहां बंद
Jul 02, 2022, 12:16 PM IST
Udaipur Murder Case सबसे पहले कन्हैयालाल मर्डर केस की आज की आपको ताजा अपडेट बताते हैं.कन्हैया मर्डर केस की जांच अब NIA के हवाले हैं..हत्यारों के आतंकी कनेक्शन के सूत्रों को लगातार खंगाला जा रहा है.एनआईए लगातार इस कोशिश में जुटी है..। वहीं उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों की स्पेशल कोर्ट में पेशी होनी हैं..उधर कन्हैया मर्डर के विरोध में कई जिलों में बंद का ऐलान किया गया है.कोटा, करौली, अलवर ,जालोर और किशनगढ़ शहर बंद है..आवश्यक सेवाओं को छोड़ व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रहेंगे .वहीं जयपुर संभाग के तीन जिलों में अगले 24 घंटे नेटबन्दी हैं..। जयपुर, अलवर और दौसा जिले में आज भी इंटरनेट बंद रहेगा.सीकर और झुंझुनूं में 72 घंटे बाद इंटरनेट सेवा बहाल हैं.ज़ी मीडिया की तरफ से लगातार शांति और सौहार्द बनाने की अपील की जा रही