Udaipur murder case कन्हैयालाल के परिवार से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत क्या बोले
Jun 30, 2022, 15:19 PM IST
उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की हत्या के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत Udaipur पहुंचे और Kanhaiyalal murder मामले में परिवार से मुलाकात की. Udaipur killing पर मीडिया से बात करते हुए सीएम Ashok gehlot ने कहा कि NIA इस मामले की जांच कर रही है. उदयपुर हत्याकांड के बाद CM ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की है.