Udaipur Murder Case उदयपुर हत्याकांड का क्या है क्या है कानपुर कनेक्शन
Jul 01, 2022, 13:00 PM IST
उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड का मामला एनआईए की टीम ने कानपुर में डाला डेरा-सूत्र, दावते इस्लामी का कानपुर कनेक्शन सामने आने के बाद शुरू की जांच-सूत्र एनआईए हत्याकांड के पीछे आतंकी साजिश की कर रही है जांच, कानपुर के डिप्टी पड़ाव में है दावते इस्लामी का मरकज,इंटेलिजेंस की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, 3 जून को भी हिंसा के दौरान गोली के छर्रे लगने से पांच और लोग हुए थे घायल कार्रवाई के डर से गुपचुप तरीके से इलाज करा कर अंडर ग्राउंड हुए इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के बाद एसआईटी आरोपियों की तलाश में जुटी बीती 3 जून को बेकन गंज थाना क्षेत्र के नई सड़क पर हुई थी हिंसा कमिश्नरेट पुलिस ने एनआईए से साधा संपर्क कानपुर में दावते इस्लामी का संचालन करने वाले सरताज की पुलिस को है तलाश पुलिस सूत्रों के अनुसार 50,000 से ज्यादा समर्थक दावते इस्लामी के शहर में सक्रिय जुमे की नमाज के बाद कमिश्नरेट पुलिस दावते इस्लामी के मरकज समेत सरताज के आवास पर कर सकती है छापेमारी ))