Udaipur murder उदयपुर हत्याकांड पर यूरोपीय संसद में जिहादियों के खिलाफ उठी आवाज
Jul 01, 2022, 18:59 PM IST
उदयपुर हत्याकांड ने अब विदेश में हलचल मचा दी है..राजस्थान के उदयपुर में हुई दिल दहलाने वाली घटना ने विदेशों मे भी सनसनी मचा दी है . राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल को बहरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है , तो वहीं तालिबानी तरीके से कन्हैयालाल की हत्या करने के बाद पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं , प्रदेश में तनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई तो वहीं इस भयावह घटना को लेकर नीदर लैण्ड के एक सांसद का बड़ा बयान सामने आया है कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद डच सांसद गिर्ट विल्डर्स ने ट्विट किया , जिसके बाद से विदेशों में हलचल मच गई .सांसद ने ट्विट कर कहा की भारत को ऐसे नेता की जरुरत है जो शत प्रतिशत हिंदुओं का रक्षा कर सके , उन्होनें आगे कहा की भारत मैं आपको एक दोस्त मानकर ये कह रहा हुँ असहिष्णुता के प्रति सहिष्णु होना बंद कर दीजिए.गिर्ट ने आगे कहा की कट्टरवाद , आतंकवाद और जिहादियों से हिंदू धर्म को बचाना जरुरी है , सांसद यहीं नहीं रुके उंहोने आगे कहा की तुष्टीकरण की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी .