कन्हैयालाल के बाद अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या भाई ने बताई ये बात
Jul 02, 2022, 18:56 PM IST
उदयपुर (Udaipur Murder case) में हुए कन्हैयालाल (Kanhaiyalal) हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ. इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती (Amrawati) जिले से उदयपुर की तरह हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शहर में रहने वाले एक केमिस्ट उमेश कोल्हे (Amravati Umesh Kolhe Murder) की बेरहमी से 21 जून को गला रेतकर हत्या कर दी गई. इस बारे में पुलिस और भाई का क्या कहना है सुनिए