Udaipur Murder News Udaipur में कर्फ्यू का आज तीसरा दिन अपडेट
Jun 30, 2022, 15:14 PM IST
udaipur killing शहर में निकाला जा रहा है मौन जुलूस,टाउन हॉल से रवाना हुआ मौन जुलूस,हज़ारों की संख्या में लोग शामिल हुए मौन जुलूस में ,धर्म गुरु भी शामिल है मौन जुलूस में ,पुलिस का भारी ज़ाब्ता मौन जुलूस के साथ मौजूद,कलेक्ट्रेट जाकर ज़िला कलेक्टर को देंगे ज्ञापन,एनआईए की टीम ने भी हत्या के मौक़े पर की है जाँच पड़ताल,एडीजी दिनेश एमएन, आईपीएस राजीव पचार सहित अन्य अधिकारी लॉ एंड ऑर्डर पर बनाये हुए हैं नज़र