Udaipur Murder Update उदयपुर हत्याकांड में एक और चौंकाने वाला खुलासा

Sat, 02 Jul 2022-3:48 pm,

उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस में हर दिन चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं.अब खुलासा ये हुआ है कि इस मर्डरकेस में 4 नहीं, 5 लोग शामिल थे. मोहम्मद गौस और रियाज इन दोनों ने कन्हैया की हत्या की थी और इनको सुरक्षित निकालने के लिए बैकअप प्लान तैयार किया गया था.और इसमें 3 लोग शामिल थे.यानी मर्डर की पूरी प्लानिंग में 5 लोग थे.सूत्रों के मुताबिक बैकअप प्लान में मोहसिन और आसिफ..कन्हैया की दुकान से थोड़ी दूरी पर खड़े थे और उनके पास एक और व्यक्ति मौजूद था.वो स्कूटी पर सवार था.पुलिस के सूत्रों के मुताबिक इनकी प्लानिंग थी कि अगर गौस और रियाज पकड़ा जाता तो इन दोनों को वहां से निकालने का काम इन तीनों का था.इनके पास भी खंजर थे और ये भीड़ पर हमला कर के उनको बचा लेते.ऐसी प्लानिंग थी.ये पूरा खुलासा इस मामले में गिरफ्तार हुए 2 और आरोपियों से पूछताछ में हुआ है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link