Udaipur Murder Update Udaipur पर Rajasthan के DGP का बड़ा खुलासा
Jun 29, 2022, 18:40 PM IST
उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस को लेकर डीजीपी एमएल लाठर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.डीजीपी ने कहा कि आरोपी दावत ए इस्लामी संगठन के संपर्क में थे.इस केस को एक्ट ऑफ टेरर मानते हुए जांच की जा रही है.डीजीपी ने कहा कि गौस मोहम्मद 2014 कराची गया था वो दावत-ए-इस्लामी संगठन के संपर्क में था.इस संगठन के मुख्यालय दिल्ली और मुंबई में है.. डीजीपी ने कहा कि कन्हैयालाल ने इसे लेकर थाने में शिकायत दी थी और थाने में दोनों पक्षों को बैठाकर समझौता कराया गया था.ऐसे में अब इस बात की भी जांच की जा रही है कि जिन लोगों के साथ समझौता हुआ और जिन्होंने वारदात को अंजाम दिया इनके बीच क्या कनेक्शन था.अभी तक हत्या करने वाले दो लोगों के अलावा तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.डीजीपी ने कहा कि हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार आरोपी ने कुछ साल पहले खुद बनाया था.